लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में सिर्फ मेरे पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी का चाकू से गला रेत दिया। पत्नी जब धारदार हथियार से लहूलुहान होकर घायल हो गई और तड़पने लगी तो आरोपित पति डर गया और उसने अपनी भी गर्दन पर कई वार कर लिए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घटना की जानकारी पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तभी पड़ोसियों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद ने बताया कि दोनों का उपचार कराया जा रहा है। मौके पर उप निरीक्षक दुर्गा प्रसाद ने अपने निजी वाहन से दोनों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।