लखनऊ के बीकेटी इलाके में बेखौफ बदमाशों ने कुटी के भीतर एक पुजारी की गला रेत कर धारदार हथियार से हत्या कर दी। सुबह कोठी में ग्रामीणों ने शव देखा तो उनके होश उड़ गए, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुजारी की पहचान बीकेटी में रहने वाले 58 वर्षीय अमरनाथ तिवारी के रूप में हुई है। यह घटना बीकेटी थाना क्षेत्र के बराखेम इलाके की है।