पुलिस ने पकड़ा अवैध असलहों का जखीरा यूपी के शाहजहांपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने भारी संख्या में अवैध शस्त्रों के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरसल आपको बतादे कि पूरा मामला थाना कांट क्षेत्र का है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कांट पुलिस ने ग्राम यादव गोटिया मजरा लिन्थरा में छापेमारी कर दो अवैध तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास अवैध शस्त्र फैक्ट्री व बने अधबने तमंचे कारतूस और बनाने के उपकरण भारी संख्या में बरामद किए है इसके अलावा एक लाइसेंसी रायफल 315 बोर की बरामद की है। जिसके निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। आपको बतादे कि पकड़े गए तस्कर रामबरन और रमेश गांव के ही रहने वाले है। एसपी एस आनंद ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये का नकद ईनाम पुरुस्कार देने की घोषणा की है। फिलहाल पुलिस ने दोनो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।