शाहजहांपुर के आरसी मिशन थाना क्षेत्र में 3 फरवरी को कार के अंदर गोली मारकर हत्या मामले में आरसी मिशन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सीआरपीएफ के जवान आदित्य पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ में पता चला कि पैसे के लेनदेन के लिए उसने विपिन की हत्या की थी। पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल, मोबाइल फोन बरामद किया है।