तमिलनाडु से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जहांं सड़क पर बिना ड्राइवर के कार दौड़ रही है। कोई समझ नहीं पा रहा है कि आखिर कार बिना ड्राइवर के कैसे चल रही है। वायरल वीडियो में मास्क पहने एक शख्स को ड्राइविंग सीट के पास बैठे देखा जा सकता है और ड्राइविंग सीट खाली पड़ी है लेकिन फिर भी कार वाहनों को ओवरटेक कर रही थी। वीडियो को कार के पीछे चल रहे एक व्यक्ति द्वारा फिल्माया गया था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वो शख्स दो-तरफा पैडल प्रणाली के साथ कार चला रहा होगा। दोनों तरफ पैडल वाली ऐसी कारों का उपयोग ड्राइविंग स्कूलों द्वारा किया जाता है, जिससे शिक्षक वाहन को भी नियंत्रित कर सकते हैं। कुछ लोगों ने तमिलनाडु के वेल्लोर के मूल निवासी के रूप में भी इस व्यक्ति की पहचान की और कहा कि उन्होंने उसे कई बार यात्री सीट से गाड़ी चलाते हुए देखा था।