सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी साड़ी में भी बेहतरीन तरीके से मुश्किल योगासन आसानी से करते हुए नजर आ रही हैं और उनकी इस स्किल ने लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुधा रमन ने शेयर किया है और अब यह वायरल हो रहा है। 51 सेकेंड लंबे इस वीडियो को अब तक कई बार देखा गया है।साथ ही, जिन लोगों को ऐसा लगता है कि वर्कआउट या फिर योग करने के लिए उन्हें स्पेशल आउटफिट की जरूरत है तो आपको बता दें कि यह दादी साड़ी में योगासन करते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में वह कुछ ही सेकेंड में बिना घुटने मोड़े अपने पैरों की ऊंगलियां पकड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। पूरी वीडियो में दादी एक बार भी ब्रेक लेते हुए दिखाई नहीं दी। दादी के इस योगासन को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।