शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर बरेली से खाद लादकर पिहानी जा रहा था, तभी रास्ते में नगरिया मोड़ के पास इनोवा सवार दबंगों ने ट्रक को आगे से रोक लिया और ट्रक से टक्कर लगने की बात कही। इनोवा सवार दबंगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की तथा पर्स में रखे 5000 रूपए भी छीन लिए तथा एकान्त में जाकर बंधक बना लिया। किसी तरह घटना की जानकारी ट्रक मालिक को ल।गी ट्रक मालिक ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिससे तुरंत एक ढाबे से ट्रक बरामद किया तथा 1 गांव से ड्राइवर को लाया गया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।