सूरत में काम कर रहे 27 कामगर मजदूर आज डीसीएम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। स्क्रीनिंग के बाद उन्हे होम कोरेंट के सख्त निर्देश देकर भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर ब्लाक क्षेत्र के सरैया उर्फ ख्वाजा सराय निवासी 27 व्यक्ति महिला, पुरुष सूरत से डीसीएम द्वारा, शाम लगभग पांच बजे अपने गृहनगर तिलहर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। स्वास्थ्य केन्द्र स्थित प्रभारी निरिक्षक डॉक्टर कमर उज जमा के नेतृत्व में सभी का स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया। स्क्रीनिंग के बाद उन्हे सख्ती से खुद के घर में होम कोरेंटाईन का आदेश दिया गया। बता दें कि कोरोना वायरस कन्ट्रोल के मद्देनज़र लॉकडाऊन में तिलहर ब्लाक के गांव सरैया उर्फ ख्वाजा सराय के 27 महिला पुरुष सूरत में काम कर रहे थे, जहाँ उन्हे लॉक डाऊन के दैरान घर की ओर पलायन करना पड़ा।