कानपुर नगर सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर में रहने वाले अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों के साथ-साथ मॉडल आशी बग्गा ने बच्चों के साथ चॉकलेट चिप्स,फल एवं बेडशीट प्रदान कर उनके साथ खुशियां बांटी और समय-समय पर उनसे जोड़कर उनके मदद की इच्छा भी व्यक्त की।मिस आशी बग्गा वर्ष 2017 में मिस यू पी वर्ष 2018 में मिस सेंट्रल इंडिया और इस वर्ष वर्ष 2020 में मिस मल्टीमीडिया का खिताब जीत चुकी है और शहर ही नहीं देश स्तर पर एक ख्याल से आप मॉडल एवं समाजसेवी के रूप में उनकी पहचान है।उनसे गिफ्ट पाकर बच्चों की खुशियों और अधिक हो गई उन्होंने बच्चों से नियमित रूप से पढ़ने अच्छी अच्छी आदतों का अनुसरण करने एवं बेहतर नागरिक बनने के लिए सभी का सम्मान करने और त्योहारों को आपस में मिलजुल कर मनाने की सीख भी थी।