जिले के समाजवादी पार्टी के गौरीगंज सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बाहर जिले के मजदूर व राहगीर और नौकरी करने वाले व्यक्तियों को लंच पैकेट, पानी बोतल वितरण किए। और कई जगहों पर जाकर लंच पैकेट वितरित किए, उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारे जिले में चाहे जिले वासी हो या बाहरी लोग हो जो भी फंसे व्यक्ति हैं, हम प्रत्येक दिन उनके खाने की व रहने की व्यवस्था कराएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे अमेठी जनपद में एक भी व्यक्ति भूखा रहने नहीं पाएगा। एक-एक व्यक्ति के पास खाने की व्यवस्था हमारी तरफ से की जाएगी। चाहे बाहर का व्यक्ति हो या हमारे जिले का, किसी को कोई परेशानी नहीं होने पाएगी। सदर विधायक ने कहा अमेठी जनपद में लॉक डाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होने पाएगी, उसको खाने की रहने की पूरी व्यवस्था की जाएगी और सभी को एक-एक मीटर की दूरी पर रहना है तभी इस कोरोना वायरस से छुटकारा मिल पाएगा।