आगरा में आज अखिल भारत हिंदू महासभा ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर आगरा एसएसपी बबलू कुमार को बसपा के पूर्व मंत्री चौधरी वशीर पर गौ हत्या करने के संम्बंध में एफआईआर दर्ज कराने को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया और बसपा पूर्व मंत्री चौधरी वशीर को खुला चैलेंज दिया और कहा दम हो तो रोक के देख ले। हिंदूवादी नेताओं को कटी खानों को बन्द करने से, जहां आपको बता दें 2 दिन पूर्व अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा मंटोला स्थित एक मकान से गोकशी करने वालों को मांस सहित पुलिस के हवाले कराया गया था। जिसके बाद पूर्व मंत्री रह चुके बसपा से चौधरी वशीर ने एक वीडियो के द्वारा हिंदूवादी नेताओं को इन क्षेत्रों में जाने से मना किया। जिसके बाद संजय जाट ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रशासन सख्त से सख्त इन पर कार्रवाई करें या फिर हिंदूवादी नेताओं के लिए पासपोर्ट या वीजा दे दें। जिससे वह जहां-जहां आगरा में कट्टी खाने चल रहे हैं। वहां-वहां इन अवैध कट्टी खनो को और मासूम कट रहे पशुओं को बचा सके। इसके साथ ही अखिल भारत हिन्दू महा सभा के नेताओं नेचैलेंज दिया कि अगर दम हो तो उन हिंदूवादी नेताओं को रोक कर देख ले। जल्द ही इन अवैध कट्टी खानो को रोकने के लिए एक हजार हिंदूवादी नेता उनके क्षेत्रों में भी जाएंगे।