न्याय पाने के लिए भटक रहा पीड़ित, पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र

Bulletin 2021-02-13

Views 9

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में केशराम पुत्र राम खेलावन निवासी ग्राम बैरिया थाना निघासन जनपद खीरी ने आरोप लगाया है । घटना दिनांक 23.01.2021 दिन शनिवार समय लगभग 03:00 बजे दिन में मेरी बहन सुनीता उम्र लगभग 16 वर्ष जो कि अपने ननिहाल ढखेरवा चौराहा में थी जहां से विपक्षीगण संजय पुत्र टोर्री लाल व विजय पाल पुत्र टोरी लाल निवासीगण बुचवा थाना धौरहरा जनपद खीरी व रामनी पत्नी आशाराम, आशाराम पुत्र बांकेलाल व राकेश पुत्र खूबलाल निवासीगण ग्राम बैरिया थाना निघासन जिला खीरी मेरी बहन को उठा ले गये और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसकी रिकार्डिंग मेरे पास है। थाने में जो प्रार्थना पत्र दिया था उसमें जो नाम लिखवाया था वह नाम दीवान ने नहीं लिखा केवल एक नाम संजय का लिखा था। छूटे हुए नाम वाले लोग बराबर धमकी दे रहे हैं किसी समय मेरे परिवार के ऊपर जानलेवा हमला कर सकते हैं। थाने की पुलिस खामोश है वह लोग खुलेआम घूम रहे हैं। प्रथम सूचना रिपोर्ट में थाना निघासन में एक ही नाम संजय पुत्र टुरी लाल निवासी बुचवा थाना धौरहरा जिला खीरी का नाम दर्ज है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS