पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है जिला-खीरी का निवासी है। सुशील के गांव के बाबूराम पुत्र भोला के मात्र दो लड़कियां रामश्री व चम्पा देवी है जोकि जीवित हैं, रामश्री पनगी खुर्द में रहती हैं राम विलास पुत्र भोला जिनके दो लडके रामकुमार व ओम प्रकाश हैं चन्द्रिका प्रसाद पुत्र भोला जिनके तीन लड़के रमाकान्त, श्रीराम, तीरथराम हैं जिनमें रमाकान्त धोखेबाज है, उसने अपने पिता चन्द्रिका प्रसाद के स्थान पर बाबूराम का नाम लिखवा करके तहसील सदर लखीमपुर में चतुर्थ श्रेणी चपरासी के पद पर सरकारी नौकरी करता है जबकि बाबूराम के मात्र दो ही पुत्रियां थी, उनके कोई लडके नहीं थे, वह कर्मचारियों को धोखे में रखकर अपने बाप का नाम बाबूराम लिखवा करके बन्दूक का लाइसेंस बनवाया है, जबकि परिवार रजिस्टर की नकल में रमाकान्त पुत्र चन्द्रिका है।