बाबा विश्वनाथ मंदिर में लोगों ने की कोरोना शांत हो की प्रार्थना

Bulletin 2020-03-14

Views 1

शाहजहांपुर में कोरोना वायरस की दहशत उस समय देखने को मिली जब यहां के नागरिकों ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर और हवन पूजन कर ईश्वर से कोरोना शांत हो कहकर प्रार्थना की। वहीं दूसरी और मेडिकल कॉलेज में मरीजों और तीमारदारों की लंबी लंबी लाइनें लगी हुई हैं। शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में ओपीडी खुलते ही जिला अस्पताल से लेकर नगर की सीएचसी पर मरीजों की लंबी लाइनें लगीं। मौसम में बदलाव के चलते बीमारियों की भरमार है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से बड़ी तादाद में लोग ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक मरीजों की संख्या बढ़ने से डॉक्टर हैरत में हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज बुखार से पीड़ित हैं। दिन के समय तापमान में कमी आने के बाद भी बीमारियों का ग्राफ बढ़ रहा है। बीमारियों की भरमार है। इसके चलते अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं। केवल गंभीर मरीजों को ही भर्ती करके इलाज किया जा रहा है। बाकी मरीजों को ओपीडी पर दवाइयां देकर डॉक्टर घर भेज रहे हैं। बीमारियों से बचाव के विभागीय इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। विभाग के आला अफसरों में हड़कंप मचा है। जिला अस्पताल सहित नगर की सीएचसी पर भी ज्यादा मरीज इलाज कराने पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा बुखार के मरीज दिखाई दिए । नगर निगम शाहजहांपुर के व्यापारियों ने कोरोना की दहशत को देखते हुए। शाहजहांपुर के व्यापारियों ने जनता को कोरोना के बचाव के सुझाव के साथ साथ मास्क भी वितरण किए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS