अखिल भारत हिंदू महासभा ने कमिश्नर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

Bulletin 2020-07-01

Views 33

उज्जैन में अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा दूसरी बार मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर यह चेतावनी दी है कि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम हाई कोर्ट में पिटीशन दायर करेंगे। महासभा द्वारा उज्जैन संभाग के कमिश्नर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए मांग रखी है। अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा मांग रखते हुए कहां की महाकाल मंदिर में जो कावड़ियों को सावन में प्रवेश नहीं दिया जाने का आदेश कलेक्टर द्वारा किया गया है उसे वापस लिया जाए और कांवरियों को स्कैनिंग कर महाकाल मंदिर में प्रवेश दिया जाए। साथ ही प्रशासन द्वारा महाकाल मंदिर से सावन में निकलने वाली सवारी के मार्ग भी बदल दिया है। उस पर भी नाराजगी जताते हुए पूर्व में जिस मार्गो से सवारी निकाली जाती थी उसी मार्ग पर निकाले जाने की मांग की है। साथ ही महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में बने नागचंद्रेश्वर मंदिर मैं साल में एक बार प्रवेश दिया जाता है। उस मंदिर मे इस बार श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस पर भी नाराजगी जताई है। साथ ही महाकाल मंदिर से कुछ ही दूरी पर बाबा बमबम नाथ जी के आश्रम में सावन के दिनों में भंडारा, भोजन प्रसादी दी जाती थी। उसे भी इस बार अनुमति नहीं दी गई है। इन सभी मुद्दों को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने आज दूसरी बार कमिश्नर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और नाराजगी जताते हुए कहा कि हमारी संस्था द्वारा हाई कोर्ट में पिटीशन दायर की जाएगी। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS