बिलग्राम, हरदोई। भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कोतवाली में सीओ शिवराम कुशवाहा व कोतवाल अमरजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा। आज प्रदेश का किसान नगदी की भारी संकट से गुजर रहा है जिसका प्रभाव खरीफ की फसल पर पड़ रहा है। कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई हेतु सरकार द्वारा कोई भी सीधी सहायता किसान को नहीं मिली है। प्रदेश में पुलिस उत्पीड़न भी चरम सीमा पर है। गन्ना किसान का भुगतान ना होने के कारण किसानों के सामने काफी समस्या उत्पन्न हो रही है। भारतीय किसान यूनियन प्रदेश भर में थानों पर आंदोलन के माध्यम से सरकार से निम्न समस्याओं के समाधान की मांग करती है। जिसमें उनकी मांगे 1- प्रवधान के अनुसार गन्ना खरीद के उपरांत 14 दिन के अंदर भुगतान न करने पर लंबी अवधि के ब्याज सहित भुगतान अभिलंब कराया जाए। गन्ना पासबुक जारी किए जाएं गन्ना खरीद नीति में कोई बदलाव न किया जाए। वही राजबहादुर सिंह यादव जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि किसान विभिन्न समस्याओं से घिरा है और सरकार किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। वहीं इसमें शिव कुमार बाजपेई मीना विजय शिव राज मोहनलाल संतोष कुमार राज बहादुर सिंह यादव जिला अध्यक्ष तमाम किसान यूनियन के लोग मौजूद रहे।