शाहजहांपुर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने कृषि कानून के खिलाफ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसान यूनियन पहले नेशनल हाईवे को जाम करना चाहती थी। बाद में राकेश टिकैत के आवाहन पर जाम के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। धरना प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन का ज्ञापन लेने सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। जहां किसान यूनियन ने कृषि कानून को खत्म करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह का कहना है कि किसान यूनियन आखरी दम तक कृषि कानून के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहेगा।