उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में किसान यूनियन के 50 से ज्यादा सदस्यों ने एडीएम महोबा से मुक़ात कर ज्ञापन सौपा है। फसल बीमा, अन्ना प्रथा सहित तमाम समस्याओं को लेकर सौपे गए इस ज्ञापन में मांगों को जल्द निस्तारित किए जाने की अपील गई है। जनपद महोबा के कलेक्ट्रेट पहुचे किसान यूनियन ने एडीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा है। सौपे गए ज्ञापन में अन्ना प्रथा फसल बीमा और गन्ना किसानों को उनकी बकाया धनराशि दिलाए जाने की प्रशासन से अपील की गई है। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों द्वारा दिए जा धरना प्रदर्शन को समाप्त करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को किसान समस्या के जल्द निस्तारित किए जाने की अपील। उन्होंने कहा है की प्राशनिक अधिकारियों द्वारा अगर समस्याओं का निस्तारण नही किया गया तो भविष्य में पुनः धरना प्रदर्शन किया जाएगा।