कानपुर के रसूलाबाद ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान यूनियन ने 7 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया और खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। राघवेंद्र सिंह गौरव की अध्यक्षता में मासिक पंचायत संपन्न भी हुई, जिसमें कहा गया कि ग्राम सभाओं में घूमते आवारा पशुओं पर कोई नियंत्रण नहीं रखा गया। रसूलाबाद के कई ग्राम पंचायतों में अभी भी शौचालय अधूरे पड़े हैं और कई जगह निर्माण भी शुरु नहीं हुआ। इसके अलावा ग्रामीणों ने गेहूं का समर्थन मूल्य 45 सौ रुपये प्रति क्विंटल किए जाने की मांग की। वहीं ग्राम मेघजाल में प्रधान द्वारा किए गए कार्यों की विवरण भी मांगा। इन्हीं सब मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी सच्चिदानंद को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सेंगर, सत्येंद्र अवस्थी, प्रचार मंत्री गोविंद कठेरिया, तहसील अध्यक्ष मोहनलाल गिहार, अजब सिंह रामशंकर के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।