डीजल व पेट्रोल की बढ़ी कीमतों तथा पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष गय्यूर हसन के नेतृत्व में कैराना तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने करीब 1 घंटे तक तहसील में डीजल पेट्रोल के बढे दामों व पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। बाद में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम देवेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा।