जनपद शामली के रेलवे स्टेशन पर रेलवे यू आर एम यू के कर्मचारियों ने बोनस सहित अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह 20 अक्टूबर को रेल का चक्का जाम करेंगे इस दौरान धरना प्रदर्शन करने में दर्जनों रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे। दरअसल आपको बता दें कि जनपद शामली के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जनपद में तैनात रेलवे यू आर एम यू के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि बीते सरकार के द्वारा उन्हें बोनस दिया जा रहा है मगर इस सरकार ने उन्हें बोनस नहीं दिया, जिससे कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए बोनस की मांग के साथ नवीनीकरण पर रोक एवं पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है। सरकार द्वारा मांग पूरी ना होने पर रेलवे कर्मचारियों ने 20 अक्टूबर को रेल का चक्का जाम करने की भी चेतावनी दी है इस दौरान एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने में दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।