जालौन की खोज कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों बदमाश बेखौफ हो चुके हैं और उन्हें पुलिस का तनक भी भय नहीं रह गया। जानकारी के मुताबिक पहुंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनियारा में बदमाशों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। बता दें कि एक ही रात में चोरों ने 4 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर त्योहारों पर पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल कर रख दी चोरों ने चारों घरों से नगदी सहित लगभग ₹500000 के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने एक घर के स्वामी को कमरे में कैद कर दिया और बाहर से कमरे की कुंडी लगा दी और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि पनियारा में एक्सचेंज के पास कई जुए के फल लगते हैं लेकिन पुलिस फिर भी अनजान बनी हुई है फिलहाल सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की जा रही है लेकिन त्योहार के उपलक्ष पर पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोलती हुई साफ तौर पर नजर आ रही है और इलाके में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं।