जून महीने में दुलेसिंह बंजारा के ग्राम सुंडी स्थित निवास पर चोरी की गगन को अंजाम देने वाले आरोपियों मे से एक और आरोपी अवतार गुर्जर को कोतवाली पुलिस ने बिना नंबर की बाइक के साथ पकड़ा है| आरोपी के पास से चोरी की गई 50 हजार कीमत की सोने की नथ और 2800 रुपये नगदी बरामद हुवे है| इस प्रकरण में पूर्व में 2 आरोपी पकड़े जा चुके थे 2 फरार थे इनमे से अब एक और आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है, फरार आरोपियों पर 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था।