इटावा। जसवंतनगर में राहगीरों ने मानवता की नजीर पेश की है। हाइवे पर कार व ट्रैक्टर से टक्कर हो जाने से कार सवार गंभीर रुप से घायल हो गए थे। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बिना किसी देरी किए घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोग तड़प रहे थे लेकिन कार की खिड़कियों के न खुलने से घायल लोग कराहते रहे थे ऐसे में वहां से गुजर रहे राहगीरों ने कार के अंदर घायलों को देखा तो वे उनकी मदद किए बिना नहीं रह सके। राहगीरों की भीड़ ने एम्बुलेंस बुलायी और खिड़कियों को सरियों आदि से खोलकर घायलों को उपचार के लिए भेजा। इतना ही नही इस दौरान बाधित हो रहे यातायात को सामान्य करने, क्षतिग्रस्त कार को धक्का लगाकर साइड किया। इतना सब कुछ करने के बाद राहगीर अपने स्थानों पर निकल गए। हादसे के एक घँटे बाद भी स्थानीय पुलिस मौके पर नही पहुंची।