लखीमपुर खीरी:-एक दिन पहले दुकानदारों और वकीलों के बीच हुए विवाद का मामला गर्म हो चला है। वकीलों ने भाजपा विधायक अरविंद गिरि व एक अन्य के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो वकील धरने पर बैठ गए। शाम एसडीएम के आश्वासन पर वकील माने और धरना खत्म कर दिया। तहसील गेट पर बनी दुकानों को अवैध बताते हुए प्रशासन ने उनमें ताला डलवा दिया था। दुकानदारों के समर्थन में भाजपा विधायकि अरविंद गिरि उतर आए। इस दौरान वकीलों और दुकानदारों, कब्जेदारों के बीच झड़प हो गई थी। अब यह मामला बढ़ गया है। सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल बिहारी वर्मा ने विधायक अरविंद गिरि पर आरोप लगाया कि 27 दिसंबर को दोपहर 11.30 बजे विधायक अरविंद गिरि तहसील पहुंचे और कहा कि वकील बहुत नेता बनते हैं। आज उनकी जमकर पिटाई कर दो, बचने ना पाए।