अमेठी | खबर यूपी के अमेठी से है जहाँ कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते सब कुछ थम से गया है ।वही आज अमेठी कोतवाली में लॉक डाउन चौथे चरण को दृष्टिगत रखते हुए अमेठी कस्बे के सभ्रांत नागरिकों के साथ आगामी रमजान माह के अलविदा जुम्मा की नमाज और डॉक्टर के साथ शांति समिति की बैठक की गई। सीओ पीयूष कांत राय व उपजिलाधिकारी यॉगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक में हुई अमेठी कोतवाली प्रभारी श्याम सुंदर भी मौजूद रहे। सीओ पीयूष कांत रे ने बताया कि शासन की नई गाइड लाइन के अनुसार नगर में दुकाने खुलेगी और वही सभी डॉक्टरों को भी बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वह भी मरीजो को देखें, परामर्श दे। वही अलविदा जुम्मा की नमाज पर बताया कि कोई भी मस्जिद में नमाज नही पढ़ेगा सब अपने घरो पर नमाज पढ़ेगें। कोई भी भीड़ नही लगाएगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेगें।