इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर के बिग़ड़ते हालातों पर कहा है कि लोगों को सावधानियां बरतनी होंगी। लोग बिल्कुल ध्यान नहीं रख रहे हैं। दवाई, नोट लेने के बाद उन्हें पहले सैनिटाइज करें। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी अधिकतर सामने आया कि वो सब्जी, दवाई खरीदने गए, दुकानों पर गए और संक्रमित हो गए। पानी-पताशा दुकाने, अस्पताल अनावश्यक न जाएं। डेटा में पता चला कि अधिकतर लोग जो बाहर से इलाज कराने अस्पताल आए, वो संक्रमित हो गए। लोगों ने सब्जी मंडी में भीड़ लगा दी, जिससे हमने मंडी को बंद कर दिया। सब्जी फलों को अच्छी तरह साफ करें। दवाई की दुकानें भी संक्रमण का कारण बन रही हैं। इसलिए लोगों को काफी सावधान रहना जरुरी है। कलेक्टर सिंह ने कहा कि लॉकडाउन नहीं होना चाहिए, इससे रोजगार प्रभावित होगा लेकिन जो भी सेफ्टी मेजर्स होंगे वो हम लोग लेंगे।