मध्यप्रदेश में ठीक शाम 7 बजे 2 मिनट के लिए सायरन बजाया गया। सीएम शिवराज खुद इंदौर के 56 दुकान स्थित कार्यक्रम में शरीक हुए और सभी को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का संकल्प दिलाया। मुख्यमंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए दुकानों के बाहर गोले भी बनाये। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदोर की सफाई और स्वच्छता सीखने दुनियाभर से लोग यहां आते है यहां की जनता ने इंदोर को स्वच्छ तो बनाया ही है और अब स्वस्थ भी बनाये रखना है। शिवराज ने कहा कि कोरोना सकंट लेकर आ रहा है और इसके कारण संकट गहरा रहा है जिससे में बेचैन हुं सीएम ने कहा कि पहले हमने बड़ी मुश्किल से कोरोना पर नियंत्रण किया था किन्तु आज एक बार फिर प्रदेश में 1500 से ज्यादा केसेस आ रहे है यह खतरनाक संकेत है ओर इससे हमें संभलना होगा हम लगातार जनता को जागरूक कर रहे है सीएम ने कहा कि कोरोना का वायरस खत्म नहीं हुआ है इस संक्रमण से बचना है तो हमे मास्क लगाना जरूरी है जब प्रदेश में केसेस कम हुए तो सभी ने चिंता करना छोड़ दी।