कलेक्टर श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होने कहा कि समाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम के आयोजकर्ता को आयोजन की सूचना कोविड कंट्रोल रूम पर देना अनिवार्य होगी। साथ ही कोविड के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। इस प्रकार के अयोजनों में प्रशासन द्वारा स्वास्थय टीम भेजकर सभी की स्केनिंग की जायेगी। बैठक के दौरान विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, विधायक श्री देवीलाल धाकड, नगरपालिक अध्यक्ष श्री राम कोटवानी, कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, पुलिस अधिक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री बीएल कोचले, पूर्व गृह मंत्री श्री कैलाश चावल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला अधिकारी एवं पत्रकार उपथित थे।