इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच जारी राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नेताओं को नसीहत दी है। इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान सुमित्रा महाजन ने कहा कि राजनेताओं को ऐसे माहौल के बीच अपनी जवाबदारी का निर्वहन करना चाहिए। कोरोना काल के बीच लगातार जारी राजनीतिक कार्यक्रमों पर ताई ने एक तरह से अपनी नाराजगी भी जाहिर की है और साथ ही साथ सभी नेताओं को नसीहत भी दी है कि ऐसे दौर में सभी नेता आदर्श स्थापित करें ना कि परेशानियों को बढ़ाएं। ताई का कहना है कि कोरोना संक्रमन को रोकने के मामले में बहुत ध्यान देना चाहिए। यदि हम खुद को नेता मानते हैं तो हमें भी लोगों को दिखाना होता है कि आखिर नेता क्या होता है। इतने सारे लोगों का नेतृत्व करने वाले को सबसे पहले नियमों का पालन करना चाहिए। गौरतलब है कि इंदौर के सांवेर में उपचुनाव की तैयारी के दौरान कांग्रेस के सम्भावित प्रत्याशी प्रेमचन्द गुड्डू भी कोरोना संक्रमित हो गए है और अब क्षेत्र में उनके सम्पर्क में आने वाले भी चिंतित है।