कृपया अपना सीट बेल्ट बांध लीजिए... दो पहिया वाहन चालक अपने सिर पर हेलमेट पहन लीजिए... जिस तरह विमान में जानकारी दी जाती हैं ठीक ऐसी ही जानकारी देते हुए एयर होस्टेस इंदौर के रीगल तिराहे पर नजर आई। दरअसल सफाई की तरह ही ट्रैफिक में भी इंदौर नंबर वन आने की कवायद में जुट गया है। शहर का ट्रैफिक सुधारने और वाहन चालकों को जागरूक करने में जुटी पुलिस ने आज अनूठा प्रयोग किया। शहर के लोग यह देख हैरान रह गए कि एक-दो नहीं, कई एयरहोस्टेस सड़क पर उतरीं और अपने ही अंदाज में वाहन चालकों को यातायात का पाठ पढ़ाया। उन्होंने वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधने, हेलमेट पहनने और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने की सलाह दी। वही सागर से आई शुभी जैन भी अपने अलग ही अंदाज में वाहन चालकों को नियम का पालन करने की समझाइश दे रही थी।