भदोही जिले के जोरई गांव में आयोजित यादव जाति की बैठक में जिले के ही निवासी एक दरोगा जी अपने जातिवादी भावना में इतना भी भूल गये कि वह एक सरकारी मुलाजिम भी है। और मौका पाते ही सवर्णो के खिलाफ खूब अपनी भड़ास निकाली। दरोगा केवल अपनी भड़ास निकालते तो ठीक था लेकिन मौका पाते ही अपने समाज के बीच में अपने को स्थापित करने के लिए सवर्णो को गाली और अपशब्द भी बकने लगे। और दरोगा के इस दबंग लहजे को देखकर जिले के भावी नेता लोग भी इस जातिवाद की राजनीति में तालियां बजाकर दबंग दरोगा की लुटिया डूबा रहे थे। और ताली की आवाज सुनकर दरोगा और जोश में आकर नई नई बात बताता रहा। जो एक पुलिस की गरिमा के खिलाफ थी लेकिन इस दबंग दरोगा पर जातिवाद की नशा में पुलिस की गरिमा को गिराना सामान्य बात रही। दबंग दरोगा के इस बड बोले पन का वीडियो वायरल हो गया है। और लोग अपने अपने तरह से विचार व्यक्त कर रहे है।