अयोध्या जिले में कोरोना पर भारी पड़ा मतदाताओं का जोश,बरसे वोट कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने हेतु दौड़ते रहे अधिकारी पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान हेतु मतदाता निकले तो प्रत्याशियों के चेहरे भी खिलने लगे। दोपहर तक हर मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन रही। जिसके चलते कोविड 19 का प्रोटोकॉल हवा में रहा, आला अफसर शांति व्यवस्था के साथ ही मास्क और दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील करते रहे। देर शाम तक चली वोटिंग में सांय 5 बजे तक मतदान 61.12 प्रतिशत जा पहुंचा।पंचायत चुनाव के लिए जिले में 890 मतदान केंद्र व 2710 बूथ बनाए गए थे,चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त बनाने के लिए लगभग 8000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए। मतदान कराने के लिए लगभग 13000 कर्मचारी तैनात किए गए।जिला पंचायत सदस्य की 40 सीट हेतु 469 प्रत्याशी मैदान मे।ग्राम प्रधान के 794 सीट के लिए 5753 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) की 1004 सीट हेतु 4937 प्रत्याशी मैदान में है 22 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 16 लाख 83 हजार से अधिक मतदाता करेंगे प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला।