अयोध्या -शाखा प्रबंधक से उलझना कैशियर को पड़ा महंगा

Bulletin 2020-02-11

Views 13

अयोध्या- जिले में स्टेट बैंक की मुख्य शाखा सिविल लाइन में काम के दौरान शराब के नशे में सीट पर काम कर रही कैशियर स्मिता सिंह कार्य के दौरान ग्राहकों से कई बार उलझी। मुख्य शाखा प्रबंधक से कैशियर स्मिता सिंह का उलझना पड़ा महंगा पुलिस द्वारा जिला हॉस्पिटल में चिकित्सीय परीक्षण कराने पर हुई अल्कोहल पीने की पुष्टि मामले में विभागीय शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला कैशियर का जिला अस्पताल लाकर परीक्षण कराया है।शहर के सिविल लाइन इलाके में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा है। इसी शाखा में लगभग 33 वर्षीय स्मिता सिंह पत्नी कमलेश बतौर कैशियर पद पर तैनात हैं। मूल रूप से कानपुर के किदवई नगर की रहने वाली कैशियर स्मिता सिंह छोटी-छोटी बात पर कई बैंक ग्राहकों से उलझी नोकझोंक हुई तो कुछ बैंक ग्राहकों की ओर से मामले की शिकायत भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से की गई। चर्चा है कि शाखा प्रबंधक ने लेडी कैशियर से सवाल-जवाब किया तो वह शाखा प्रबंधक से भी झगड़े पर उतारू हो गई। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। मामले की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला महिला से जुड़ा होने के चलते महिला थाना से पुलिस कर्मियों को भी मौके पर बुला लिया। जद्दोजहद के बाद पुलिस लेडी कैशियर को अपने साथ लेकर जिला अस्पताल आई और वहां पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से उसका मेडिकल परीक्षण कराया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने अल्कोहल की पुष्टि की है। इस बाबत नगर कोतवाल आरके राणा का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS