अयोध्या जिले में डिजिटल इंडिया बनी शोपीस यूपी पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की जिले के मुख्य स्टेट बैंक शाखा सिविल लाइन फैजाबाद में दिखी लंबी लाइन स्टेट बैंक शाखा खुलने से पहले ही लोग लाइन में लगे सरकार की डिजिटल इंडिया की घोषणा चुनाव में दिख रही फेल। यही हाल जिले के अन्य बैंकों का भी देखा जा रहा है। कोरोना से बेखौफ लोग लाइन में धक्का-मुक्की करते देखे जा सकते हैं।