प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री को लौटना पड़ा उल्टे पैर, मौत पर राजनीति का लगा आरोप

Bulletin 2020-09-22

Views 92

दरअसल इस समय प्रदेश में किसानों की विभिन्न समस्या कृषि मंत्री के गृह जिले में चल रही है। कहा जा रहा था कि अत्याधिक कर्ज के कारण ग्राम अतरसमा के एक किसान द्वारा खुदकशी कर ली गई है। जिसकी जांच के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा एक जांच टीम गठित की गई थी, जिसमे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री व विधायक जीतू पटवारी को शामिल कर सोमवार को मृतक किसान के घर हरदा भेजा गया। ग्राम अतरसमा पहुंचकर पीड़ित किसान परिवार से मुलाकात करने पहुँचे कांग्रेस नेता जीतु पटवारी और अरुण यादव को गांव वालों ने उल्टे पैर भगाया। यही नही गांव वालों ने नेता जी की एक न सुनी और गांव से निकाल दिया। गांव वालो का कहना था कि जाट कभी कर्ज से नही मरते। कांग्रेस मौत पर राजनीति का गंदा खेल खेलने पहुंची है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS