मानपुर के बिरैचा गांव निवासी फर्जी क्लीनिक संचालक डॉ. अब्दुल गनी ने कवरेज के लिए आए पत्रकार के सिर पर लोहे की राड मारी और जान से मारने का प्रयास किया। इस झड़प में पत्रकार गम्भीर रूप से घायल हो गया। मामला मानपुर थाना के बिरैचा गांव का हैं। दरअसल, काफी समय से मानपुर थाना क्षेत्र में दबंग चला रहा है धड़ल्ले से फर्जी अस्पताल।पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से वर्षों से चल रही थी अवैध क्लीनिक। पत्रकार अपने साथी के साथ रविवार सुबह कवरेज करने गया था। दबंग संचालक ने परिवार के आधा दर्जन लोगों के साथ किया हमला। धमकाया कि इसे मार दो, तो कभी कोई पत्रकार नहीं आयेगा झांकने। क्या यही है योगी सरकार तथा उच्च न्यायालय द्वारा दी गई लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की सुरक्षा।