थाना सिंगाही क्षेत्र के सिंगाही ग्रामपंचायत रमुआपुर मजरा बसंतापुर का मामला सामने आया है कि छोटे खां ने बताया कि मेरे पोते जिनकी उम्र लगभग आठ वर्ष की थी और उस बच्चे को बुखार था। इलाज के दौरान झोलाछाप डॉक्टर सोनू सिंह की क्लीनिक से बच्चे को इंजेक्शन लगवाया था। जो कि हमारे गांव बसंतापुर में क्लीनिक है। बच्चे की मौत मौके पर हुई है। पत्रकारों ने गहनता से पूछताछ की तो सूत्रों द्वारा जानकारी मिली कि झोलाछाप डॉक्टरों से आये दिन मौतें हो रही है। इस पर स्वास्थ्य विभाग महकम ध्यान नहीं दे रहा। आखिर स्वास्थ्य विभाग व सरकार मौन क्यों।