शाजापुर। जिले में कोरोना का कहर हर उम्र के लोगों पर बरप रहा है। स्थिति यह है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। बुधवार को सामने आए नए मरीजों में शाजापुर निवासी आठ वर्षीय बालक और 80 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है। इसके अलावा भी नए मरीजों में युवा, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं। मरीजों की उम्र आठ से 80 वर्ष तक है। नए मरीजों में 11 महिलाएं, 29 पुरुष और एक बालक शामिल है।