शाजापुर। अकोदिया मंडी नगर में गुरुवार को 10 अप्रैल को दिए गए सैंपल रिपोर्ट आई। नगरीय क्षेत्र में 11 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। गुरुवार को लिए गए सैंपल में वार्ड-3 में 3 वर्षीय बालिका, स्वास्थ्य विभाग में आयुष चिकित्सक सहित दो भाइयों की रिपोट पाजिटिव आई है। स्थानीय प्रशासन मरीजों के घरों पर नजरबंद का फ्लैक्स लगाता है, लेकिन स्वजन इसे निकाल देते हैं और बाजार में घूमते रहते हैं। कई मरीज के स्वजन तो दुकानदारी करते भी देखे गए हैं। प्राथमिक लक्षण दिखने पर कई लोग सैंपल देते हैं, लेकिन रिपोर्ट 5-7 दिन में प्राप्त हो रही है। इसके कारण उचित उपचार नहीं मिल पाता है। रिपोर्ट आने तक सैंपल देने वाला व्यक्ति यदि संक्रमित हो तो वह बाजार में घूमकर कितने ही लोगों को संक्रमित कर सकता है।