अयोध्या जिले के थाना कोतवाली बीकापुर में पीड़ित बालिका की बहन की सजगता से बड़ा हादसा टला। गांव में फेरी लगाने वाले प्रदीप दुबे निवासी ऐमी आलापुर ने 10 साल की बच्ची को टॉफी का लालच देकर दुष्कर्म की नियत से अगवा करने की कोशिश ही। साथ में रही पीड़िता के बहन के शोर पर भट्टे के पथेरो व ग्रामीणों ने फेरी वाले प्रदीपदुबे को पीड़ित बालिका के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंपा। पुलिस को सौंपने से पहले आरोपी प्रदीप दुबे की जमकर पिटाई की। मामला कोतवाली बीकापुर के उसरी गांव का बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान थाना महाराजगंज के ऐमी आलापुर निवासी प्रदीप दुबे के रूप में हुई जो गांव-गांव फेरी लगाकर टॉफी गुटका तंबाकू बेचने का काम करता ह। घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी के विरुद्ध पास्को अपहरण का प्रयास तथा छेड़छाड़ का मामला कोतवाली बीकापुर में दर्ज किया गया है। आरोपी का चालान न्यायालय द्वारा किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से उसी गांव में आधा दर्जन पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।