इंदौर में सीएए के विरोध में जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन करने वालो के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। दरअसल यहां बिना अनुमति के ही बीते 3 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है। लगातार लोगों से प्रदर्शन बन्द करने की अपील की जा रही है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में प्रदर्शन करवाने वाले नेताओं पर कसावट लाना शुरू कर दिया है। सात नामजद सहित कुल 27 लोगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। सराफा थाना पुलिस ने ये प्रकरण दर्ज किया है। दरअसल इंदौर में धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं होने के बावजूद प्रदर्शन किए जाने पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।