प्रदेश में कोरोना वायरस का क़हर बरकरार हैं। वहीं मौसम के बदलने से किसानों की चिंता कम हुई है। मौसम विशेषज्ञों ने केरल में प्री मानसून के बाद अब जल्द ही मानसून के आने की भी भविष्यवाणी की है जिसके बाद जल्द ही मध्यप्रदेश में भी मानसून दस्तक देगा। दरअसल इंदौर कृषि महाविद्यालय के मौसम विभाग की मानें तो अब इंदौर में उमस कम होने लगी हैं। जिससे तापमान में कमी देखने को मिल रही हैं। वही मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि पहले मौसम विभाग ने मानसून की तारीख 5 जून बताई थी लेकिन अब बारिश के आने की उम्मीद 1 से 5 जून के बीच में जताई जा रही है। प्री मॉनसून केरल के बाद में मध्यप्रदेश में भी दस्तक दे सकता है। गौरतलब है कि बार-बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आ रहा हैं। हालांकि इस बार मौसम वैज्ञानिक अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त कर रहे है।