प्रयागराज: परदेशियों पर घर पहुंचने के लिए टूट रहा मुसीबतों का पहाड़

Bulletin 2020-03-30

Views 11

कोरोना वायरस की महामारी से दिल्ली से लौट रहे परदेशियों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है। जहाँ तक उनके आवागमन का सहारा बना है। वही पैदल होकर चलना उनकी मुसीबत बन गयी है। दिल्ली से हजारो मजदूर ट्रकों पर सवार होकर बिहार उत्तर प्रदेश अपने प्रदेश में आने के लिए ट्रेन बन्द होने की वजह से ट्रकों का सहारा लिया। प्रयागराज के हंडिया कोखराज बाईपास हाइवे पर ट्रकों पर खचा खच भरे परदेशी अपने घर जाते देखे गये। वही दिल्ली से आने वाले अधिकांश मजदूर सहसो स्थित बाईपास पर उतर कर भूख और धूप से बिलबिलाते नजर आए। सहसो भोपतपुर हाइवे पर उतर कर जौनपुर प्रतापगढ़ जाने वाले परदेशी जहां पैदल ही यात्रा साधन के अभव में शुरू कर दिया। वही बिहार प्रान्त के खड़िया भागलपुर बाका गुड्डा आदि जनपदों के सैकड़ो मजदूर भोपतपुर हाइवे पर वाहन के इंतजार में भूख और धूप से बेहाल नजर आए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS