राज्यसभा सांसद सिंधिया को घेरने में कांग्रेस जुट गई है।इसी कड़ी में सिंधिया के सांवेर दौरे के खिलाफ आज कांग्रेसियों ने सड़क पर पोस्टर लगा दिए है। सांवेर की सड़कों पर ये पोस्टर लगाए गए है। पोस्टर में लिखा है सड़क पर कब आओगे महाराज।सड़क पर उतरने के नाम से गिराई थी कमलनाथ सरकार,वादा कर के भूल गए महाराज। साथ ही लिखा है कि महाराज,जनता कर रही आपके सड़क पर उतरने का इंतजार। गौरतलब है कि आज सीएम शिवराज के साथ सिंधिया भी सांवेर पहुंचने वाले है। सांवेर विधानसभा में उपचुनाव से पहले करोड़ो के विकास कार्यों की जनता को सौगात देने आज सीएम शिवराज सांवेर पहुंच रहे हैं जहां उनके साथ सिंधिया भी मौजूद रहने वाले हैं।