एक तरफ तो केंद्र व राज्य सरकार साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चला रही है और देशवासियों से साफ सफाई करने की अपील कर रही है यह भी कर जा रहा है कि कोरोनावायरस को लेकर जितनी भी साफ-सफाई हो उतना बेहतर है मगर त शामली में ऐसा नहीं है जनपद शामली की कांधला नगर पालिका भले ही साफ-सफाई को लेकर लाख दावे कर ले लेकिन हकीकत और तस्वीरें कुछ और ही बयां करती है। और नगरपालिका कर्मचारियों की अनदेखी के चलते कस्बे में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। लेकिन शिकायत के बावजूद भी पालिका प्रशासन और कर्मचारी इस और ध्यान देने को तैयार नहीं है, दरअसल आपको बता दे पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के कैराना रोड बाईपास का है। जहां पर गंदगी के अंबार लगे हुए हैं, और आवारा जानवर गंदगी को मार्ग पर फैलाते हुए नजर आ रहे हैं। और मार्ग पर फैली इस गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। लेकिन शिकायत के बावजूद भी नगरपालिका प्रशासन व कर्मचारी शिकायत के बावजूद भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिसकी वजह से कांधला कस्बे वासियो में पालिका प्रशासन के प्रति रोष बना हुआ है। वही मामले को लेकर जब नगर पालिका ईओ राजबली सिंह यादव से फोन पर जानकारी लेना चाहे तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।