शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल में गंदगी से परेशान मोहल्ले वासियों ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए पालिका कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मोहल्ले वासियों ने उच्च अधिकारियों से पत्र भेजकर समस्या से निजात की मांग की है दरअसल आपको बता दें पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल का है। मोहल्ला खेल में आधा दर्जन से भी ज्यादा मोहल्ले वासियों ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया है कि मोहल्ला खेल स्थित आवास बनाए गए थे जिनमें सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों के रहने के लिए बनाए गए थे। आवाज सब खंडहरो तब्दील हो रहे हैं जिनमें कस्बे वासी कूड़ा करकट डाल रहे हैं और गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। मोहल्ले वासियों को भयंकर बीमारी का भी भय सता रहा है मोहल्ले वासियों ने उच्च अधिकारियों से समस्या से निजात पाने के लिए हंगामा प्रदर्शन करते हुए उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।