कोरोना वायरस: केरल के IAS आफिसर यूपी के सुल्तानपुर मे किए गए क्वारंटाइन

Bulletin 2020-03-27

Views 147

सुलतानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर मे अजीबो-गरीब मामला प्रकाश मे आया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने केरल में तैनात आईएएस अफसर अनुपम मिश्रा को जिले मे उनके पैतृक आवास पर क्वारंटाइन किया है। विदेश यात्रा से लौटे आईएएस अफसर को उनके छह परिवारिक सदस्यों के साथ होम क्वॉरंटाइन किया गया है। मामला जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के विवेक नगर मोहल्ले से जुड़ा हुआ है। अनुपम मिश्रा केरल में आईएएस के तौर पर तैनात हैं बीते दिनों सुलतानपुर में उनकी शादी हुई थी, जिसके बाद वह विदेश यात्रा पर मलेशिया और सिंगापुर गए हुए थे,यात्रा से लौटने के बाद वे सीधे केरल पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपनी ड्यूटी ज्वॉइन कर ली वहीं सुलतानपुर में विदेश यात्रा से लौटने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया और उन्हें घर में क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस उनके आवास पर चस्पा की गई है, आईएएस अधिकारी के क्वॉरंटाइन किए जाने के बाद अफरातफरी की स्थिति देखी जा रही है आस-पड़ोस के लोग उनसे दूरी बनाने लगे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीवीएन त्रिपाठी टीम के साथ उनके आवास पहुंचे, जहां पर उनके परिवार के सदस्यों समेत छह लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, उन्हें घर से बाहर जाने पर रोका गया है, इसके अलावा लगातार स्वास्थ विभाग उनके क्रियाकलाप और स्वास्थ्य पर निगरानी रख रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS