इंदौर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वैसे तो कई काम किए जा रहे हैं, लेकिन सरवटे बस स्टैंड से गंगवाल बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क का काम अभी भी अधर में नजर आ रहा है। पहले जहां कोरोना महामारी के चलते सड़क निर्माण के काम पर रोक लग गई थी, वही अब बारिश के मद्देनजर फिलहाल काम को गति नहीं मिल पाएगी। आज निगम कमिश्नर ने मौके का दौरा किया और अधिकारियों से निर्माण में आ रही परेशानियों को लेकर विस्तृत चर्चा भी की। दरअसल निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड तक कहीं 60 फीट चौड़ी तो कहीं 80 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण करवा रहा है। पहले जहां मामला रहवासियों के कोर्ट में जाने की वजह से अटका रहा तो वहीं बाद में सुप्रीम कोर्ट से निगम के पक्ष में फैसला आने के बाद कोरोना महामारी के चलते सड़क निर्माण का काम रुक गया। सड़क निर्माण की अधिकांश बाधाओं को निगम ने दूर कर लिया है लेकिन अभी भी क्षेत्र में निगम को कुछ बाधाएं हटाना बाकी है। आज निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने मच्छी बाजार, सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क का दौरा किया और निर्माण में आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी ली। मीडिया से चर्चा में आयुक्त ने बताया कि सड़क का आधा काम हो चुका है, क्षेत्र में कुछ स्थानों पर अतिक्रमण हटाया जाना बाकी है, ऐसे में निगम अब बारिश के बाद ही क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने और अन्य विकास कार्य संबंधी काम को करवाएगा। गौरतलब है कि लगभग 2 वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे इस काम को अब तक पूरा नहीं करवा पाया है।