समान अधिकार पार्टी कार्यालय पर आज एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लॉक डाउन के समय काम धंधे व्यापार सब बंद है, लोगों के पास पैसा नहीं है, खाने-पीने की भी दिक्कत हो रही है ऐसे में लोग बिजली का बिल नहीं भर पाएंगे। समान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने टोरेंट कंपनी के महाप्रबंधक और जिलाधिकारी आगरा से यह मांग की है कि आगरा में 6 महीने तक का बिजली का बिल माफ करा दिया जाए ताकि लोग कुछ राहत महसूस कर सकें। टोरेंट कंपनी ने आगरा से अब तक लाखों करोड़ रुपया कमाया है इस संकट की घड़ी में कंपनी का दायित्व बनता है कि वह आगरा के लोगों की मदद करें और बिजली का बिल कम से कम 6 महीने तक का माफ कर दें आज इस बैठक में जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा जिला संरक्षक शैलेंद्र पंडित जी वरिष्ठ नेता देवेंद्र दुबे जी के साथ चर्चा करते हुए यह तय हुआ कि यदि बिजली का बिल माफ नहीं किया जाता है तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भेजा जाएगा और यदि फिर भी मांग पूरी नहीं हुई तो पार्टी आंदोलन भी करेगी। आगरा की जनता और व्यापारी वर्ग पूरी तरह से टूट चुका है ऐसे में यदि बिजली का बिल माफ हो जाएगा तो कुछ राहत लोगों को मिलेगी।